पट्टा क़े आभाव मे पीएम आवास योजना वंचित हो रहे कई परिवार, कांग्रेसी पार्षदों ने ज्ञापन सौंप की लाभ दिलाने की मांग

कांग्रेसी पार्षदों द्वारा आज महापौर क़े नाम ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री आवास योजना मे पट्टा संबंधी कारणों से वंचित वार्डवासियों की समस्या के समाधान करने का निवेदन किया गया.ज्ञापन मे बताया गया कि हमारे 40 वाड़ों के अनेक ऐसे परिवार हैं, जो विगत 25-30 वर्षों से एक ही स्थान पर स्थायी रूप से निवासरत हैं। किंतु पट्टा,स्वामित्व संबंधी अपूर्ण दस्तावेज, अभिलेखीय त्रुटियाँ तथा तकनीकी कारणों के चलते ये पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं।इसके अतिरिक्त, नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी ‘अटल विश्वास पत्र में भी इस विषय को प्रमुखता से शामिल किया गया था। वार्डवासियों ने भी इन्हीं वादों एवं घोषणाओं पर विश्वास कर आप सबको अपना समर्थन प्रदान किया है। अतःवार्डवासियों की इस महत्वपूर्ण समस्या का संज्ञान लेते हुए उनके हितों को सर्वोपरि मानकर, इन पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाये.ज्ञापन सौंपने वालो मे नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर
सत्येन्द्र देवांगन (विशु) उपनेता प्रतिपक्ष,पार्षद योगेश लाल सूरज गहरवाल पूर्णिमा रजक सुमन मेश्राम रामेश्वरी कोसरे आशुतोष खरे आदि शामिल रहे.

