Uncategorized
छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर व उनकी टीम ने महापौर रामू रोहरा से की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर व उनकी टीम ने महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट की.विष्णुदेव सायं मुख्यमंत्री व आयोजन में पधार रहे समस्त अतिथि एवं पूरे प्रदेश से छत्तीसगढ़ धीवर समाज के समाजिक जन धमतरी में आयोजित छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा द्वारा प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में पधार रहे हैं.उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण रुपरेखा तैयार करने हेतू छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर और टीम ने महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट कर विस्तार से जानकारी दिया एवं चर्चा की.
