सात्विक अन्न का आधार – शाश्वत यौगिक गृह वाटिका – ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी
ब्रह्माकुमारीज द्वारा शास्वत यौगिक ग्रह वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र धमतरी के द्वारा शाश्वत यौगिक गृह वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वामन कुमार साहू अस्सिटेंट इंजीनियर विद्युत विभाग , महेश साहू सेवानिवृत्त इंजीनियर, डॉ. रामसुख यादव उपस्थित रहे और ट्रेनर के रूप में देवराज, चेतनानंद धमतरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी सरिता दीदी संचालिका धमतरी क्षेत्र ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता दीदी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजयोगिनी सरिता दीदी ने कहा प्रकृति पति परमात्मा के समय प्रमाण इशारे हैं शाश्वत यौगिक गृह वाटिका जो की कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ब्रह्माकुमारीज द्वारा संचालित हो रहा है । इसके माध्यम से हम अपने घर के किचन में उपयोग होने वाले सब्जी ,मसाले, फल और फूल आदि अपने घर के किचन गार्डन या टेरेस के ऊपर शुभ संकल्पों के माध्यम से उत्पादन कर सकते हैं। जिससे हमें शुद्ध अन्न की प्राप्ति होती है और हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है । इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हमारी ग्रृहिणी बहनें और भाई भी प्रकृति के साथ सामंजस्य करके परमात्मा की याद में शुभ संकल्पों के साथ गृह वाटिका को कर सकते हैं और शुद्ध एवं सात्विक अन्य प्राप्त कर सकते हैं ।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार देवराज भाई ने बताया कि आज समय की मांग है कि हम अपने भोजन को शुद्ध बनाएं क्योंकि जैसा खायेंगे अन्न वैसा होगा मन। ब्रह्माकुमार चेतनानंद ने शाश्वत यौगिक गृह वाटिका को करने की विधि, कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता होगी और किस प्रकार से कौन-कौन से फसल हम ले सकते हैं उसको डिटेल रूप से बताया और सभी भाई बहनों को प्रोत्साहित किया । ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन जी ने शाश्वत यौगिक गृह वाटिका में योग का प्रयोग कैसे कर सकते हैं ? परमात्मा याद में कैसे खेती कर सकते हैं ? पौधों को सकाश कैसे दे सकते हैं उसकी विधि बताएं। इस कार्यक्रम का लाभ सैकड़ो भाई बहनों ने लिया और अपने घर में यौगिक गृह वाटिका लगाने का संकल्प लिया।