शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर हुए शामिल
धमतरी. ग्राम छाती मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में हिन्दु पूजा-पाठ अनुसार भगवान के शिवलिंग और नंदी बैल की स्थापना की गई। जहाँ भगवान के शिवलिंग और नंदी बैल का पूजा-अर्चना के बाद दूध, दही, घी, शहद शक्कर से रूद्राभिषेक क्षेत्रीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के द्वारा किया गया।
पूजा अर्चना संपन्न होने के पश्चात हवन पूजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने कहा कि मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम करने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। मंदिर में शिवलिंग स्थापना हो जाने से इस क्षेत्र मे सुख शांति भगवान शिव की कृपा से बनी रहेगी।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच छाती राकेश देवांगन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री अम्बर चंद्राकर, मछुआरा कांग्रेस शहर अध्यक्ष भागी निषाद, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी विजेन्द्र रामतेके, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष बंगानी , युवा नेता ललित यादव , अय्यूब खान , ग्रामवासी चैतराम साहू,मोहनलाल ध्रुव, शिव चन्द्राकर,राम कुमार ध्रुव,रमेश यादव,राजेंद्र चन्द्राकर ,डॉ बँगाली, तुकाराम साहू,कोमल चन्द्राकर,कौसल चन्द्राकर,चंद्रहश मानिकपुरी ,खिलावन साहू,मंसाराम राम ,अनुरुद्ध ठाकुर,डोमार पटेल ,ओमकार पटेल , सोमनाथ कंवर, हुक्कूम कंवर,डिगेश ध्रुव, चित्ररेखा साहू,मिना ध्रुव, रवि यादव,दुर्गा साहू,कल्याणी कंवर,लोकेश्वरी साहू,हेम बाई साहू ,उमाबाई ध्रुव, कांति साहू उपस्थित रहे।