कबड्डी खेल के लिए तर्कशील बुद्धि का होना जरूरी-तारिणी चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम सेलदीप में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के तत्वाधान में किया गया। मुख्य अतिथि जिपं सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर थे। अध्यक्षता सेलदीप सरपंच पुष्पलता मनीराम साहू ने किया। तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि समूचे छत्तीसगढ़ में कबड्डी खेल को लोग बड़े ही उत्साह से खेलते है क्योंकि यह खेल हमारे संस्कृति व परम्पराओं से जुड़ा हुआ है। इस खेल में खिलाड़ी में बल के साथ तर्कशील बुद्धि का होना ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि इसको खेलने से हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है। जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलें और उसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करें। कोई भी खेल में हार जीत संभव है हमेशा अपने हार से सीख लेने का प्रयास करना चाहिए एवं निरंतर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: पारंपरिक खेलों से जुडऩे का एक ऐसा अवसर दिया है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक बेहद ही सराहनीय कदम है। इससे हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों के साथ बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच निरमोतिन कंवर, पूर्व सरपंच लोकुमारी साहू, नेमचन्द साहू उप सरपंच राजकुमार कंवर, कपिल साहू, भारत भूषण साहू, अवध साहू, राजेंद्र साहू, चूरामन साहू, धनेश्वर दीवान, खुबलाल साहू, धनेश्वर पटेल, अरुण निषाद आदि उपस्थित रहे।