Uncategorized
महापौर विजय देवांगन ने दी नुआखाई पर्व की बधाई
धमतरी । उत्कल समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व के प्रतीक नुआखाई पर्व की महापौर विजय देवांगन ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। उत्कल समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार पर नई फसल को भगवान में अर्पण के बाद एक साथ भोजन और मेलजोल से सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ती है।