Uncategorized
नवकार महिला मंडल द्वारा जरुरतमंदो को किया गया 1000 कपड़ों का वितरण

आज नवकार महिला मंडल द्वारा 1000 कपड़ों का वितरण पंचवटी कॉलोनी में किया गया.इस अवसर पर संतोष मिन्नी ने कहा कि लोग जो दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर पाते हैं वे इन कपड़ो को पाकर बहुत ही उत्साहित थे जो कपड़े हमारे लिए अनुपयोगी थे उनके लिए बेहद उपयोगी बन गए. लोगो ने इस कार्यक्रम हेतु मंडल को दुआएं दी.मंडल हमेशा ऐसी सेवाओं के लिए अग्रणी रहता है और जो लोग कपड़े ले जाने नहीं आ पाते ऐसे विकलांग लोगों के घर जाकर भी कई बार उन्हें कपड़े और बाकी चीज दी जाती है.आज के इस काम में अध्यक्ष संतोष मिन्नी सचिव कुसुम गोलछा, मदन मोहन दास, साहू मैडम और मंडल के सभी अन्य सदस्य उपस्थित हुए

