Uncategorized
डीईओ टीआर जगदल्ले ने किया शासकीय संबलपुर शाला का औचक निरीक्षण
धमतरी। नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत 25 जून से हो गई है। स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव के दौर के साथ कुछ स्कूलों में पढ़ाई भी शुरु हो गई है। वही शालाओं के व्यवस्था एवं शिक्षा दीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग गंभीरता दिखा रही है। इसके तहत शनिवार को डीईओ टीआर जगदल्ले द्वारा शासकीय संबलपुर शाला का औचक निरीक्षण किया गया। जहां के प्राथमिक एवं मिडिल शाला में सफाई सहित अन्य व्यवस्था को लेकर उनमें नाराजगी देखने कोमिली।
डीईओ श्री जगदल्ले ने बताया कि शासकीय संबलपुर शाला में निरीक्षण के समय सफाई सहित अन्य व्यवस्था में कुछ कमी नजर आई। बारिश का मौसम शुरु हो गई है। इसे ध्यान में रख सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने शाला प्रमुख को निर्देश दिये है।