गणपति बप्पा के जयकारो के साथ घर-घर विराजे विघ्नहर्ता
गणेशोत्सव को लेकर भक्तो में उत्साह, बाजे-गाजे के साथ समितियां विराजित कर रही प्रतिमाएं
धमतरी। आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी संख्या में लोगो ने भगवान श्री गणेश की मूर्तियां विराजित किये। आज सुबह से ही लोग शहर के कुम्हारपारा, रामबाग, रत्नाबांधा, घड़ी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर मूर्तियां खरीदने सहपरिवार पहुंचे। और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो के साथ घरो व पंडालो में मूर्तियां विराजित किये जा रहे है। शहर के कुम्हारपारा, आमापारा, नयाबस स्टैण्ड व आमातालाब रोड पर बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी मूर्तियां बिक्री हेतु रखी गई है। जिन्हें ले जाने शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के गणेश समितियों के सदस्य पहुंचे और जयकारों के साथ मूर्तियां विराजित करते रहे। शहर में भी कई स्थानों जैसे आमापारा, मकई पेट्रोलपंप के सामने, भीखूदाल परिवार द्वारा, रामबाग सहित शहर के विभिन्न स्थानों में समितियों द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा विराजित की गई। वही लोग अपने प्रतिष्ठानो व घरो में भी सुख समृद्धि की कामना के साथ विघ्नहर्ता की प्रतिमा विराजित की है। इस बार प्रतिमा के आकार की कोई पाबंदी नहीं है इसलिए कई स्थानों पर भव्य प्रतिमाएं विराजित की गई है। बता दे कि कल शाम से ही कई समितियों द्वारा धुमाल व डीजे के धून पर थिरकते हुए बप्पा के जयकारो के साथ प्रतिमा विराजित की जा रही है।
पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पीओपी मूर्तियों पर प्रतिबंध
पर्यावरण संरक्षण को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. इसे ध्यान में रख प्लास्टर आफ पेरिस से बने मूर्तियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. क्योंकि ये मूर्ति पानी में नहीं घुल पाते है. साथ ही पीओपी पर्यावरण के लिए खतरा है. इसे ध्यान में रख गत वर्ष से निगम टीम द्वारा पीओपी की मूर्ति की न हो इस पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई इसकी मूर्ति बेचते पाया गया तो निगम टीम द्वारा जप्ती कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर निगम ने मूर्तिकारों से पीओपी की मूर्ति नहीं बेचने की अपील की है.