Uncategorized
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने की पीसीसी चिफ दीपक बैज से मुलाकात
धमतरी। धमतरी शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 02 के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं आगामी निकाय चुनावों के संदर्भ में विमर्श कर रूपरेखा बनाई, इस अवसर पर महामंत्रीद्वय आशुतोष खरे, अम्बर चंद्राकर, श्रीकांत तिवारी, सूरज पासवान, गीतराम सिन्हा, विशु देवांगन, पवन यादव, रुद्रा साहू, भागी ध्रुव, संजू साहू, जीत शर्मा उपस्थित रहे।