विधायक ओंकार साहू नें अपने निधि से स्वीकृत एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
अकलाडोंगरी डूबान क्षेत्र में शहीद वीर नारायण प्रतिमा स्थापना समारोह में शामिल हुए विधायक
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू डूबान क्षेत्र दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम अकलाडोंगरी डुबान पहुंचकर आदिवासी समाज के ईस्ट बूढ़ादेव का पूजा अर्चना कर आदिवासी समाज के समृद्धि मंगल कामना किये। तत्पपश्चात आदिवासी गोड़ समाज परिक्षेत्र डुबान द्वारा मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू , पूर्व डिप्टी स्पीकर संतराम नेताम, अरविन्द नेताम प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज का समाज जनों नें आदिवासी नृत्य के जरिये जोरदार स्वागत करते हुए अतिथियो को शहीद वीर नारायण जी प्रतिमा स्थल तक स-सम्मान पहुंचाया। यहां पर विधायक समेत उपस्थित अतिथियो नें समाज प्रमुखो के साथ शहीद वीर नारायण का पूजा अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण किये। विधायक नें अपने निधि का सदुपयोग कर एम्बुलेंस का सौगात डुबान क्षेत्र वासियो को दिया जिसका शुभारंम करते हुए उन्होंने फिता काटा फिर हरिझंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। विधायक ओंकार साहू नें कहा आदिवासी समाज में बहुत सारे ऐसे महान विभूतिया हुई हैं जिन्होंने स्वतंत्रता कि लड़ाई में अपना महत्व पूर्ण योगदान देकर देश में लोहा मनवाया हैं।