पेंशनर स्थापना दिवस में उमड़ी पेंशनरों की भीड़
धमतरी। भैंसमुड़ी मगरलोड जिला धमतरी में पेंशनर स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सन 1982 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनरों को मंहगई राहत दिलाने पर डी.एस. नकारा को नमन कर पुण्य स्मृति की गई । प्रथम छत्तीसगढिय़ा जगत राम देवान, तहसीलदार 36 वर्ष शासकीय नौकरी कर 1932 में रिटायर्ड होकर सन 1932 में रिटायर्ड होने के बाद 46 वर्ष पें पेंशन पाने और 107 वर्ष की लम्बी उम्र 17 दिसंबर 1978 को 49 वीं पुण्यतिथि पर पेंशनरों के पितामाह की फोटो सहित जीवनी का पोस्टर का विमोचन कर वितरण किया गया। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही। 98 वर्षीय डॉ. रामकृष्ण मिश्रा कसडोल, 96 वर्षीय पेंशनर त्रिभुवन साहू बगदेही, दीनदयाल साहू 95 वर्षीय चिंवरी सहित 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों का विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शाल-श्री फल, फोटो सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी जिलाध्यक्षों ने अपने संबोधन में भारत सरकार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेंशनरों की उपेक्षा बढती मंहगाई में इनकम टैक्स के नाम से टी.डी.एस. की कटौती जो आयकर की सीमा में नही आते विरोध व्यक्त कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर मध्यप्रदेश पुर्न गठन अधिनियम 2000 की की धारा 49 (दो) छत्तीसगढ़ सरकार कों एव पेंशनरों को आयकर में छूट दिलाने प्रधानमंत्री एवं आयकर विभाग को मांग पत्र प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त जानकारी यंशवत देवान प्रांतीय अध्यक्ष पेशनर्स एसोसियेशन छ.ग. प्रदेश ने दी।