सड़क निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यो ने रोड मरम्मत का निरीक्षण कर दिए सुझाव
कोलयारी- खंरेगा- जोरातराई मार्ग का निर्माण चौड़ीकरण है हम क्षेत्रवासियों की अस्मिता का प्रश्न है-: दयाराम साहू
सड़क की दुर्दशा का दंश झेल रहे हैं क्षेत्रवासियों के साथ जनहित,क्षेत्रहित में रहेंगे सदैव खड़े-: राजेंद्र शर्मा
कोलियारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई सड़क की दुर्दशा तथा निरंतर हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के लिए संघर्ष समिति के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के पश्चात शासन-प्रशासन जागरूक होते हुए वर्तमान समय के इस गंभीर संकट से आम जनमानस को राहत देने हेतु रिपेयरिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर निकालकर प्रारंभ किया गया जिसके लिए हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा आवागमन की बहाली में अन्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू, संयोजक हिरेंद्र साहू , राजेंद्र शर्मा मार्ग दर्शक, गोपाल साहू जनपद सदस्य , शेखन साहू उपसरपंच, तुलेश्वर साहू , गौतम साहू , विजय साहू , सहित अन्य सदस्य गणों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम, एसडीओ मनीष साहू तथा जिम्मेदार इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों के साथ , ठेकादार नेतम देवांगन वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए सड़क के आजू बाजू के पाई वाले भागों में हुए बड़े-बड़े गड्ढों को पाटकर सड़क को व्यवस्थित करने हेतु सुझाव दिए तथा कहा है कि सड़क के बीच के गड्ढों में अभी पानी भर रहा है उन्हें दूर किया जाना दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अति आवश्यक है गौरतलब है कि कोलयारी चौक से प्रारंभ हुए इस कार्य में 19 लाख रुपए की लागत से प्रथम भाग का रिपेयरिंग कार्य संपन्न किया जा रहा है और जिस के तत्काल बाद इतनी ही राशि का पेच रिपेयरिंग हेतु कार्य प्रारंभ किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि बरसात के समय होने के कारण डामर का कार्य अभी नहीं हो सकता क्योंकि पानी में यदि डामर का कार्य किया भी जाता है तो वह फिर से उखड़ जाएगा ऐसी परिस्थिति में आम जनमानस को राहत देने के लिए बजरी का डस्ट ,मुरूम एवं गिट्टी से कार्य किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम ने बताया कि आज की स्थिति में आम जनमानस को राहत देने के लिए जो आवश्यक कार्य हो उसको विभाग करने के लिए प्रतिबद्ध है। वही ग्रामीणों को नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि खंरेगा क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियों का कारण बने मार्ग किए दुर्दशा से निजात दिलाने हेतु वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे वही संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि हमारी लड़ाई सड़क के बनते तक जारी रहेगी या हमारी अस्मिता का प्रश्न है।