माताएं बच्चों को सुसंस्कारों से करे सुसज्जित – संत लोकेश
धमतरी। प्रेम प्रकाश आश्रम में जारी आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के चालीहा महोत्सव के 25 वें दिन चालिसा पाठ के साथ साथ श्लोक दोहा एवं भजनों की अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन पुरुषों एवं महिलाओं के मध्य हुआ। जिसमें उपस्थित सभी उम्र के बच्चे बच्चियों किशोर किशोरियों के साथ साथ वृद्ध जनों ने भी भाग लिया।
संत लोकेश जी ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छे अच्छे संस्कार दें बच्चों के लिए प्रथम गुरु माता ही होती है इसलिए माता का यह फर्ज है कि वह बच्चों को सुसंस्कारों से सुसज्जित करे। बच्चों को शुरु से ही गीता का पाठ पढ़ायें उनको रात्रि में सोते समय भगवान के नाम का, गुरु के मंत्र का या किसी श्लोक का या किसी दोहे का पांच बार उच्चारण करा कर ही सुलाइए एवं सुबह नींद से जागते ही रात्रि वाले उच्चारण को पुन: दोहराइए इससे बच्चों पर ईश्वर की बड़ी कृपा होगी जिससे उनका जीवन संवर जायेगा बच्चों को सत्य असत्य का बोध कराकर सच की राह पर चलने के लिए प्रेरणा दें।