नीट जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी हो गई और साय सरकार सोया हुआ है – ओंकार साहू
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि नीट परीक्षा में पेपर लीक हुई है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार छात्रों का पेपर कराने में असफल है। आज भाजपा सरकार में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है आए दिन पेपर लीक केस सामने आ रहे हैं। यू समझे कि भाजपा सरकार में पेपर कराने का सिस्टम ही फेल हो गया है और छात्रों की चिंता जाहिर है। बहुत दिनों बाद यूपी पुलिस का पेपर कंडक्ट कराया जाता है और पेपर लीक हो जाता है फिर एग्जाम रद्द किया जाता है और फिर से एग्जाम कराया जाता हैं। नीट के पेपर लीक की जांच में अब तक देश के 4 राज्यों से 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें बिहार से 13, झारखंड से 5, गुजरात से 5 और महाराष्ट्र से 2 शामिल हैं। ऐसी घटना साय सरकार में छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है। इसी तारतम्य में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा संसद का घेराव किया गया। छात्र हित की लड़ाई लडऩे वाले छात्रों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस तरह भाजपा सरकार सौदे बाजी की सरकार है जो लगातार पेपर लीक करवा रही है। अब इसी तरह की घटना छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रही है जिसे लेकर शोषित छात्रों ने धमतरी विधायक ओंकार साहू मुलाकात की और अपनी समस्याएं रखी। छात्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 जिला धमतरी के परीक्षा केंद्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास कॉलेज भखारा में कंडक्ट कराया जा रहा था Ó जिसमें परीक्षा 2:00 बजे से 4:45 के बीच होना था जिसमें छात्रों को 2:30 बजे प्रश्न पेपर व डटफ शीट 1:30 घंटे विलम्ब से दिया गया Ó परीक्षार्थियों द्वारा अतिरिक्त समय की मांग की गई। परन्तु केंद्र अध्यक्ष द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और छात्रों से पेपर वापस ले लिया गया। इस कारण भाजपा सरकार में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। केंद्र हो या राज्य बीजेपी सरकार परीक्षा सम्पन्न कराने में असफल रही है। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने छात्रों के भविष्य की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं देंगे।