Uncategorized
दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने पेश की धमतरी विधानसभा से दावेदारी
धमतरी। आने वाला विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित छत्तीसगढ़ शासन विपिन सखाराम साहू ने जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के कार्यालय राजीव भवन में पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन को आवेदन सौंपते हुए धमतरी विधानसभा से दावेदारी पेश की है। श्री साहू पूर्व में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है, एक बार धमतरी से चुनाव लड़ चुके है तथा लंबे समय से सक्रिय राजनीति में है। धमतरी विधानसभा साहू बाहुल्य है, जातिगत समीकरण को साधने के किए कांग्रेस के द्वारा उनके नाम पर प्रमुखता से विचार किया जा सकता है। लोगो से सीधे जुड़कर काम करने वाले नेता के रूप में पहचान के साथ ही उनकी सत्ता व संगठन में भी अच्छी पकड़ है, लिहाज से मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।