20 को धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने भाजपाइयों ने जनता को दिया आमंत्रण
जनांदोलन की तैयारी को लेकर भाजपा धमतरी ने शहर में किया आमंत्रण का वितरण,आंदोलन से जुड़ने लोगो से की अपील
निगम कर्मचारियों के धरने में भाजपाई हुए शामिल
धमतरी. आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के कार्यकर्ता लोगों को जनआंदोलन का आमंत्रण वितरण करने निकले एवं नगर निगम में नगर निगम कर्मचारियों के विगत कई महीनों से लंबित वेतन की मांगों को लेकर के कर्मचारियों के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में भी शामिल हुए ।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि विगत कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है साथ ही स्वच्छता दीदियों का भी नगर निगम और नगरीय प्रशासन के द्वारा उपेक्षा की जा रही है जिसके कारण आज धमतरी शहर में गंदगी का आलम फैला हुआ है साथ ही धमतरी नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण नगर निगम में अपने कामों को लेकर के पहुंच रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।इसमें भाजपा के पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गौरीशंकर मिश्रा भी शामिल हुए और उन्होंने भी नगर निगम के द्वारा कर्मचारियों की जा रही उपेक्षा के लिए निगम प्रशासन को दोषी बताया और कहा कि इस स्थिति में कर्मचारियों का मनोबल टूटता है और कार्य प्रभावित होते है ।
आंदोलन के संयोजक अरविंदर मुंडी ने बताया कि सभी वार्डों मे कार्यकर्ताओं द्वारा निगम की अकर्मण्यता एवं अत्याचार से परेशान आम जनता को 20 तारीख को धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव कार्यक्रम मे शामिल होने आमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है।
उक्त आयोजन में अरविंदर मुंडी, कविंद्र जैन, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल, मोनिका देवांगन, डा एन पी गुप्ता राजेश शर्मा विजय साहू, निलेश लूनिया अखिलेश सोनकर राजेंद्र शर्मा नरेंद्र रोहरा धनीराम सोनकर दीपक गजेंद्र सुशीला तिवारी नीलू डागा सरिता असाई रितिका यादव नम्रता पवार सीमा चौबे रूखमणी सोनकर दिग्विजय पवार कोमल सार्वा सुमित्रा नामदेव लक्की डागा नीतू त्रिवेदी आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे ।