एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा रूद्री स्कुल में किया गया यातायात पाठशाला का आयोजन
धमतरी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। अभियान के तहत आज उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा व यातायात टीम के द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यायल रुद्री में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया.
छात्र-छात्राओं को यातायात सिग्नल, सूचनात्मक एवं संकेतात्मक चिन्हों, रोड मार्किंग के संबंध में जानकारी देते हुए दोपहिया में तीन सवारी बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हमेशा यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं परिजनों, पास-पड़ौस को लोगों को अवगत कराकर नियमों का पालन हेतु प्रोत्साहित करने बताया गया। स्कुल आने के दौरान रोड में झुंड में नही चलने य सायकल नहीं चालने, एक के पीछे एक चलने सावधानीपूर्वक रोड क्रास करने रोड में मस्ती या खेल कुद नही करने, तेजगति से सायकल नही चलाने, सायकल में दो से अधिक नही बैठने, सायकल से गति मुकाबला नही करने, सामने चल रही वाहनों को ओव्हर टेक नही करने बताकर यातायात नियमों का पालन करने शथप दिलाया गया यह जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जावेगा। यातायात पुलिस सभी आमजन स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों से अपील करती है, कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। उक्त यातायात पाठशाला कार्यक्रम में 370 छात्र-छात्राऐं प्रभारी प्राचार्य माखन लाल साहू शिक्षक नेमीचन्द सोनवानी, नवनीत पुजारी, राकेश शर्मा अन्य शिक्षकगण तथा यातायात शाखा से सउनि चन्द्रशेखर देवांगन, सुरेश नेताम, आरक्षक प्रमोद साहू, संतोष ठाकुर उपस्थित रहे।