सडक निर्माण का वादा की याद दिलाने सडक संघर्ष समिति पंहुची पी.डब्ल्यू. डी. आँफिस
आम जनता के साथ किए वादे को निभाये शासन-प्रशासन नहीं तो विराम यात्रा होगी फिर से शुरू-: दयाराम साहू
अपनी बातों को अमल करते हुए सड़क का अति शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया पूरा करें सरकार-: राजेश शर्मा
धमतरी , खंरेगा, दोनर,जोरातराई महानदी के तटीय मार्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए सड़क निर्माण चौड़ीकरण तथा फौरन रिपेयरिंग कर आवागमन करने वाले राहगीरों को राहत प्रदान करने हेतु सड़क निर्माण संघर्ष समिति द्वारा 16 जुलाई दिन रविवार को वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का चल रहे मानसून सत्र में सदन तक पदयात्रा करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने जा रहे कोलियारी से निकले पद यात्रियों को ग्राम दर्री के समीप भारी-भरकम पुलिस ने बैरीगेटिंग कर रोक लिया था आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरिकेट्स भी तोड़ दिए थे जिसके पश्चात आंदोलन का नेतृत्व करें संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू, संयोजक हीरेंद्र साहू, गोपाल साहू, हेमंत चंद्राकर, ऋषभ देवांगन को पुलिस गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया था जिस पर ग्रामीणों तथा आंदोलन में शामिल लोगों ने प्रतिकार करते हुए गाड़ी के सामने ही दर्री सरपंच एवं पूरे संघर्ष की कमान संभाल रही संयोजिका श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए बैठ गए थे जिसके बाद जिले के आला अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के उपस्थित जिम्मेदार लोगों के बीच ग्राम में ही चल रहे धरना स्थल पर बातचीत करते हुए यह वादा किया गया कि 18 तारीख को रिपेयरिंग का टेंडर निकालकर 19 तारीख से काम प्रारंभ किया जाएगा इसी वादा को याद दिला कर कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू एवं समाजसेवी धर्म प्रेमी पंडित एवं प्रमुख सलाहकार पं. राजेश शर्मा के नेतृत्व में संघर्ष समिति के सदस्य नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य गोपाल साहू, संघर्ष समिति संयोजक हिरेंद्र साहू, संघर्ष समिति सह संयोजिका गीतेश्वरी साहू , पार्षद श्यामा साहू, उत्तम साहू, निरंजन साहू ,तुलेश्वर साहू ,योगेश केसरिया ,चोखे साहू, कुलेश सोनी, पिन्टु यादव
आज लोक निर्माण विभाग पहुंचे जहां उपस्थित धमतरी ब्लॉक के एसडीओ ने रोड रिपेयरिंग की कार्यवाही के संबंध में कागज प्रस्तुत करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा कहा कि आज ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है उक्त सड़क की दुर्दशा के संबंध में फिर से जानकारी लेते हुए दयाराम साहू ने बताया की बीते 5 दिनों से हो रही बारिश के चलते सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे फिर पानी से भर गए हैं और रोज कोई न कोई दुर्घटनाएं हो रही है प्रशासन दुर्घटनाओं को आमंत्रित ना करें यदि वास्तविक में अपना वादा नहीं निभाती है तो हम संघर्ष समिति के सदस्य गण जहां पर यात्रा ग्राम दर्री मे विराम हुई थी वहीं से फिर से पदयात्रा करते हुए रायपुर विधानसभा तक जाएंगे । वही पंडित राजेश शर्मा ने कहा है कि 23 गांव के हजारों लोग यदि आज लोकतंत्र में मतदान को पर्व के रूप में लिए जाने की बात को नकारते हुए चुनाव बहिष्कार जैसी बात कर रहे हैं तो प्रशासन को जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग को अति शीघ्र पूरा करने चाहिए जिसका वादा वर्तमान सरकार ने पूर्व के2018 चुनाव में किया था। अमूमन कहा जा रहे हैं कि कल 18 लाख रुपए का रिपेयरिंग का टेंडर निकल चुका है तथा वर्क आदेश जारी करते हुए आज से कार्य जारी करने की बात की जा रही है साथ ही एक करोड़ चालीस लाख रूपया का डब्ल्यूबीएम करते हुए डामर से तेज रिपेयरिंग का कार्य 1 माह बाद मौसम खुलने हिसाब से किया जाएगा लेकिन ग्रामीण इस बात पर भरोसा नहीं कर रहे हैं माना जा रहा है कि कभी भी फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जा सकता है क्योंकि पानी गिरने के बाद सड़कों में हुए गड्ढों की स्थिति भयंकर हो गई है जो पैच वर्क न किए जाने पर विकराल रूप धारण कर सकता है।