शहर की बेटी नैनसी का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल, कला प्रेमियों ने जताई खुशी
धमतरी। संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन की ओर से आयोजित खजुराहो नृत्य समारोह में धमतरी शहर की लाडली बेटी नैनसी गजेन्द्र ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि शहर के आमापारा निवासी चन्द्रविजय गजेन्द्र व रानी गजेन्द्र की सुपुत्री नैनसी गजेन्द्र बीते 20 फरवरी को संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कत्थक कुंभ खजुराहो में शामिल हुई। नैनसी ने अपने नृत्य के जरिए बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर गिनीज बुक आफॅ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। उनकी इस उपलब्धि से धमतरी शहर का नाम रौशन हुआ है। बता दें कि उक्त कार्यक्रम पंडित राजेन्द्र गंगानी के निर्देंशन में 1484 कत्थक नर्तकों ने भाग लिया। एक साथ समूह में 16 मिनट नृत्य कर उक्त रिकार्ड को बनाया गया। नैनसी गजेन्द्र वर्तमान में खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ परफार्मिंग आटर््स कत्थक विभाग में अध्ययनरत है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के कला प्रेमियों ने हर्ष जताया है।