सेन्ट्रल जोन नाहर महिला संगठन द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर का मरीजो ने उठाया लाभ
अखिल भारतीय नाहर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जी पी. नाहर की प्रेरणा से सेन्ट्रल जोन नाहर महिला संगठन द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का आयोजन मितेश मेडिकोज टिकरापारा चौक धमतरी में किया गया.नेत्र जांच डा.दुर्गेश सिन्हा श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल द्वारा की गई.शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र एवं धूप,दीप प्रज्वलित करने के पश्चात भवानी माता की आरती के साथ हुआ.शिविर में लगभग 100 से अधिक मरिजो की जांच की गई. शिविर में डॉ, नर्स एवं अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ, उन सभी के प्रति सेंट्रल जोन अध्यक्ष सुशीला नाहर द्वारा आभार व्यक्त किया गया.इस अवसर पर अध्यक्ष सुशीला नाहर,बसंती नाहर, सांस्कृतिक प्रभारी दिपिका नाहर, भिखी बाई लुंकड, सुशीला नाहर, रीना नाहर, ललीता नाहर, रेखा नाहर,मंजु नाहर, माही नाहर, सपना नाहर, सीमा नाहर
श्री जैन श्वेताम्बर मुर्तिपूजक संघ के संरक्षक भंवरलाल छाजेड़,समाज सेवी पारसमल गोलछा, छत्तीसगढ़ नाहर महा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश नाहर ,मुकेश नाहर, नीरज नाहर,मनीष नाहर,मितेश नाहर, रितेश नाहर, भावेश नाहर, डॉ रजत नाहर, समाज सेवी दीलिप बड़जात्या आदि समाज जन उपस्थित रहे.