Uncategorized
जिला जेल धमतरी के बंदी ले रहे है मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

धमतरी। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छ.ग. रायपुर के पहल पर प्रभारी जेल अधीक्षक श्रीमती इंदिरा देवहारी, अपर कलेक्टर धमतरी के मार्गदर्शन में जिला जेल धमतरी में परिरूद्ध बंदियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् नव सृजन वेलफेयर फाउण्डेशन रायपुर के द्वारा मशरूम उत्पादक (मशरूम ग्रोवर) जिसमें जेल के 30 बंदियों एवं 25 बंदियों का कमश: प्रथम एवं द्वितीय बैच बनाकर 29 मार्च से लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जेल में निरूद्ध बंदियों में कौशल विकास प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि जेल से रिहा होने के बाद बंदी अपना स्वरोजगार कर सके एवं बंदियों का जेल से रिहाई पश्चात पुनर्वास हो सके।

