बी.टी.सडक 15 दिवस में रिपेयरिंग करने नोटिस जारी अन्यथा राशि होगी राजसात
जनहितकारी भावनाओं का सम्मान करना भाजपा की है प्राथमिकता -: नरेंद्र रोहरा
नोटिस के विषय को अंजाम मे परिवर्तित करें अधिकारी -: श्यामा साहू
धमतरी -: नगर निगम के विभिन्न वार्डों में निर्माण किए गए सीसी रोड जिसकी गारंटी अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई थी तथा वह कई जगह से उखड़ गए हैं उसे निर्धारित मापदंड के तहत रिपेयरिंग करने का नोटिस नगर निगम द्वारा संबंधित ठेकेदार को देते हुए यह कहा गया कि वह 15 दिन के अंदर में उक्त कार्य को वार्ड इंजीनियर के दिशा निर्देश पर संपन्न करें अन्यथा उनकी परफॉर्मेंस गारंटी राशि राजसात की जाएगी ज्ञात रहे की उक्त 11 डामरीकरण सड़क के लिए नगर निगम के विपक्ष के पार्षदगणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जनहित में मांग की थी कि इन उखड़े हुए सड़कों का शीघ्र रिपेयरिंग किया जाए अन्यथा वे नगरीय प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अफसर से मिलकर इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकर्षित करेंगे जिस पर त्वरित रूप से आयुक्त नगर निगम के निर्देश पर निगम के मुख्य अभियंता द्वारा संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया गया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनहित करी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ संपन्न करने के लिए हमेशा समर्पित भाव से अपने कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देती है जिसके तहत निगम के सड़कों का भी रिपेयरिंग करने हम सभी पार्षद गणों ने निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया वही पार्षद श्याम साहू ने कहा है कि नोटिस के ऊपर नोटिस की प्रथा को समाप्त कर अधिकारी कर्मचारी नोटिस के विषय पर परिणाम देकर जनता का विश्वास जीते।