लोकतंत्र के महापर्व में धमतरी जिले के 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
कुल मतदान केन्द्र 753 में ग्रामीण क्षेत्र में 645 एवं शहरी क्षेत्र में 108 मतदान केन्द्र स्थित
5 हजार 990 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 4 हजार 412 मतदाता निभायेंगे भागीदारी*
मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
मतदान केन्द्रों में रैम्प, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था
संगवारी, आदर्श, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र होंगे आकर्षण का केन्द्र
कलेक्टर ने की मतदाताओं से अपील-लोकतंत्र को सशक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें
धमतरी/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत द्वितीय चरण के निर्वाचन में धमतरी जिले में शुक्रवार 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आइए मनाएं लोकतंत्र का महापर्व और अपने नजदीकी मतदान केन्द्रों में जाकर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में 645 एवं शहरी क्षेत्रों में 108 मतदान केन्द्र स्थित है। इसमें कुल 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं 377 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह जिले में कुल 79 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। मतदान दल हेतु 3012 अधिकारी, कर्मचारी लगाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, विद्युत व शौचालय की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि नाम वापसी के पश्चात जिले में कुल 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें सिहावा से 7, कुरूद से 15 और धमतरी विधानसभा से 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 3, कुरूद और धमतरी में 1-1 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 372 सामान्य मतदान केन्द्रों को मिलाकर कुल 377 मतदान केन्द्रों में वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था है। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56 सिहावा में 129, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 119 और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 129 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाताओं में से 3 लाख 6 हजार 551 पुरूष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा
सिहावा विधानसभा कुल 259ं मतदान केन्द्रों में से 127 नक्सल प्रभावित, 129 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था और 17 मतदान केन्द्र नेटवर्क रहित हैं। यहां कुल 1 लाख 93 हजार 317 मतदाताओं में से 94 हजार 489 पुरूष मतदाता, 98 हजार 826 महिला मतदाता और 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 237 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें से 129 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। यहां कुल 2 लाख 8 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 4 हजार 465 पुरूष मतदाता, 1 लाख 4 हजार 188 महिला मतदाता, 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र धमतरी
विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 257 मतदान केन्द्र हैं और 129 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था है तथा 9 मतदान केन्द्र नेटवर्क रहित हैं। यहां कुल 2 लाख 20 हजार 19 मतदाताओं में से 1 लाख 7 हजार 597 पुरूष मतदाता, 1 लाख 12 हजार 416 महिला मतदाता और 6 तृतीय लिंग मतदाता हैं।