आदिशक्ति मां अंगारमोती मड़ई गंगरेल 17 नवंबर को होगा
श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि वे अपना बहुमूल्य मत अपने मतदान केंद्र में डालकर मड़ई में उपस्थिति प्रदान करें
धमतरी 17 नवंबर 2023 को दीपावली के बाद प्रथम शुक्रवार को आहुत होने वाले आदिशक्ति मां अंगारमोती मड़ई गंगरेल के संबंध में 11 नवंबर 2023 को रात्रि में माता अंगारमोती जी से अनुमति ली गई। 17 नंबर को मतदान तिथि होने के कारण विभिन्न प्रकार की आशंका के निराकरण हेतु सिरहा के माध्यम से देवी,देवता को आमंत्रित कर यह कार्य संपन्न हुआ।सभी देवताओं ने परंपराओं का निर्वाहन करते हुए उक्त तिथि हेतु अनुमति प्रदान किए गए। देव बिहई एवं परन का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे बाद होगा। मां अंगार मोती के श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि वे अपना बहुमूल्य मत अपने मतदान केंद्र में डालकर मड़ई में उपस्थिति प्रदान करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर धमतरी श्री मरकाम , आदिशक्ति मां अंगरमोती ट्रस्ट के सचिव आर एन ध्रुव,कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम, पुजारीगण श्री ईश्वर नेताम, सुदेसिंह मरकाम, तुकाराम मरकाम, मानसिंह मरकाम, भिरौद चारामा,बरारी से पधारे सिरहा गण के माध्यम से पेनशक्ति कानाहुर्रा नारायणपुर की उपस्थिति सहित अन्य लोगो की उपस्थिती रही।