हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने का अभियान है मेरी माटी मेरा देश : रंजना साहू
धमतरी । आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गृहग्राम बिरेतरा में अमर शहीदों को नमन करते हुए मिट्टी को हाथ में लेकर संकल्प लिया गया, संकल्प उपरांत अमृत कलश में मिट्टी को डाला गया, तदुपरांत सभी ने उद्यान में वृक्षारोपण किया। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश का विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य सकारात्मकता, देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता के उत्सव का यह माहौल देश की युवा आबादी को अमृत काल के दौरान अपनी युवा शक्ति को जगतगुरु के रूप में इंडिया 2047 की दिशा में निर्देशित करने के लिए पंच प्राण की शपथ लेने के लिए प्रेरित करेगा।
विधायक रंजना साहू ने कहां कि उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अभियान में जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, लिना साहू, लता अवनेंद्र साहू, गुंजा साहू, चांदनी साहू, रुपा नामदेव, सरोज देवांगन लता सोनी, रितिक यादव, सीमा चौबे, गायत्री सोनी, राकेश साहू, पंकज कुमार साहू, वीरेंद्र साहू, जितेश सिन्हा, अनुज शर्मा, अमित साहू आदि उपस्थित रहे।