Uncategorized
विधायक ने सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल में किया ध्वजारोहण
अमर बलिदानियों के लहू से अर्जित हुई है भारत भूमि की स्वतंत्रता : रंजना साहू
धमतरी । सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू को स्कूल के छात्र छात्रों के द्वारा मार्चफास्ट के माध्यम से सलामी दी गई, स्कूल के प्राचार्य के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत विधायक रंजन साहू ने मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के अद्म्य साहस और शौर्य का प्रतीक है,अमर बलिदानियों के लहू से अर्जित भारत भूमि की स्वाधीनता के इस मंगल स्वतंत्रता दिवस अब हमारा भारत अपने अमृत काल में पूरे विश्व को नयी राह दिखा रहा है, युवा शक्ति और नयी उमंग नये जोश के साथ अब यह पूरी सदी हमारे भारत की होगी।