हरफतराई की महिलाओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई, तीन शराब कोचिये पकड़ाये
54 पौवा देशी मशाला,17 पौवा प्लेन शराब किया गया जप्त
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारम्य में हरफतराई में मिली शिकायत पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी मुख्यालय केके वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई ने परि.उपुअ. सुश्री विंकेश्वरी पिंदे की टीम को कार्यवाही के लिए रवाना किया। हरफतराई में घेराबंदी कर शराब बिक्री करते रहे तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमे गिरवर जांगड़े पिता सूरजभान उम्र 26 वर्ष साकिन हरफतराई से अवैध रूप से रखकर बिक्री कर रहे 50 पौवा देशी मसाला व 7 पौवा प्लेन कीमत 6060रुपये विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी के खिलाफ धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी में सरस्वती बघेल पति धर्मेंद्र बाघेल उम्र 44 वर्ष साकिन हरफराई से 4 पौवा देशी प्लेन व 3 पौवा मसाला कीमती 650/-रु व बिक्री रकम 250/- रु जुमला 900/- रु जप्त किया गया। भूरी बाई चंदेल पति माणिक लाल 50 वर्ष साकिन हरफतराई से जप्ती 6 पौवा प्लेन व 1 पौवा देसी मसाला कीमत 590/- रु व बिक्री रकम 400/- रु जुमला 990/- रु जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध आबकारी एक्ट की धारा 34 (A) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में उनि. सरिता मानिकपुरी, सउनि० सी.बरिहा,प्रआर. मधुलिका सिंह,अनूप साहू, प्रवीण उइके,आरक्षक प्रदीप साहू,खेमू हिरवानी,नागेंद्र सिंह,सबा मेमन,का विशेष योगदान रहा। इस कार्यवाही के बाद हरफतराई के महिलाओं के द्वारा फोन कर पुलिस अधीक्षक महोदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।