भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सौम्याजीत घोष पहुंचे जिले के प्रवास पर
स्वीप गतिविधियों का किया अवलोकन, दिये जरूरी दिशा-निर्देश
धमतरी,– भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री सौम्याजीत घोष आज धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य अंतर्गत संचालित स्वीप गतिविधियों का अवलोकन किया और अब तक आयोजित की गयी गतिविधियों की जानकारी ली। सचिव श्री सौम्यजीत घोष ने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज जिले में स्वीप गतिविधियांें का प्रदर्शन किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिले का गौरव व पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध गंगरेल बांध में आने वाले लोगों को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं उपस्थित मतदाताओं को वोट का महत्व बताया गया। इस अवस पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेष तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रगवाल, जिला स्वीप उप नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर गंगरेल बांध के समीप ं चुनई चिरई का कट आउट व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने चुनई चिरई व सेल्फी प्वाइंट में जाकर अपनी फोटो ली और इस फोटो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट की डीपी में लगाया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया के तहत् मतदान की महत्ता को देखा व समझा। 18 अगस्त को गंगरेल बांध के बेरियर के पास स्वीप संबंधी सलाद प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वहीं जिले की महिला मतदाताओं द्वारा हरी साड़ी में सावन थीम पर कलेक्टोरेट से अंबेडकर चौक तक स्वीप के संबंध में स्कूटी रैली निकाली जाएगी।