मुख्यमंत्री के पास छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर कोई विजन नहीं, सिर्फ घोषणावीर बन गए है बघेल- शशि पवार
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शशि पवार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर घोषणा करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में कॉपी पेस्ट की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री बघेल के पास छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। इसलिए अन्य राज्यों में जो योजनाएं चलती हैं, उन्हें वे अपने प्रदेश में लागू करने का काम करते हैं। दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, उसी तरह कांग्रेस की सरकार की सत्ता में वापसी के लिए मुख्यमंत्री घोषणा-पर-घोषणा करते जा रहे हैं, लेकिन ये घोषणाएँ पूरी कब होंगीं, यह किसी को मालूम नहीं है।
शशि पवार ने कहा कि राजस्थान सरकार की लड़कियों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं देने की घोषणा की सच्चाई यह है कि यह कानून लागू करने के बाद भी राजस्थान में महिलाओं से दुराचार की घटनाएँ बढ़ी हैं। अभी एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करके उसे कोयले की जलती भठ्ठी में फेंककर जिंदा जला दिया गया था। कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ बलात्कार के अपराध क्यों बढ़े हैं? प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल डालकर पूर्वी झा को जला दिया गया, जगदलपुर में 13 अगस्त को पूनम मिश्रा को मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति ने पीटा। बाद में बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया गया तो रात में उसके घर में जबरिया घुसकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। प्रदेश के मंत्री शिव डहरिया द्वारा बलरामपुर के दुष्कर्म की घटना को छोटी बताने का हवाला देकर श्री पवार ने कहा कि घटना का विरोध करने के बजाय बलात्कार के मामलों की तुलना की जा रही है। श्री पवार ने सवाल किया कि क्यों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज न कर पीड़िताओं को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया? क्यों आये दिन छत्तीसगढ़ की मासूम बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म की खबरें आ रही है और सरकार इस पर कोई भी सख्त कदम क्यों नहीं उठा रही है? जो प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए होता है, कांग्रेस सरकार में वह प्रशासन महिलाओं के साथ मारपीट क्यों कर रहा है? सूरजपुर में पुलिस की ज्यादती का हवाला देते हुए शशि पवार ने कहा कि सूरजपुर में पुलिस द्वारा महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाते और धक्का मुक्की करते हुए वीडियो को पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा कि कैसे छत्तीसगढ़ की बहन-बेटियों के साथ कांग्रेस शासन में दुर्व्यवहार हो रहा है! भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ में साल 2016, 2017 और 2018 की अपेक्षा 2019, 2020 और 2021 में यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के मामले में 110 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। 2019 से 2021 में अपराध के करीब 29 फीसद मामले बढ़े। दुष्कर्म के मामलों में साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई। इन पर नियंत्रण के लिए क्यों पिछले 5 सालों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ? ‘हमर बेटी-हमर मान’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल ने बताया था कि महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सभी जिलों के स्कूल कॉलेजों में जाएंगे, वहां बेटियों को उनके गुड टच, बैड टच, छेड़खानी और यौन शोषण से बचाएंगे, लेकिन इसमें न तो हेल्पलाइन प्रभावी साबित हुई और न ये वादे पूरे हुए है।