गृह ग्राम बिरेतरा पहुंची रंजना साहू,लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
धमतरी. भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में धमतरी से अपना अधिकृत प्रत्याशी रंजना साहू को बनाया गया है. टिकट की घोषणा होते ही वे सबसे पहले धमतरी की अधिष्ठात्री देवी माँ विंध्यवासिनी की शरण में पहुंची और उसके बाद माँ अंगारमोती,माँ शीतला एवं रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया उसके बाद से वे लगातार भाजपा के वरिष्ठों के घर पहुंच कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन ले रही हैं,जहाँ भाजपा के वरिष्ठों ने एक स्वर में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रंजना साहू को ऐतिहासिक विजय दिलाने की बात कही.
शुक्रवार को अपने गृह ग्राम बिरेतरा पहुंच कर रंजना ने अपने परिवार के बुजुर्गों अपने ससुर पारथ राम साहू, सास अंजनी साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद लिया तो वहीं सभी ने रंजना साहू की उपलब्धियों पर अपनी गौरव अनुभूति व्यक्त करते हुए कहा हमें गर्व है धमतरी का नेतृत्व बिरेतरा की गौरव बहु कर रही हैं और जिस विश्वास और इच्छाशक्ति से वो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती हैं निश्चित ही जनता उन्हें अपना पूरा आशीर्वाद देगी।
उक्त अवसर पर सरपंच ऊषा भीखम साहू, उपसरपंच विनेश्वर साहू, खिलावन साहू, नूतन साहू, कंसू राम, बलदेव राम, चिंता राम, चम्मन साहू, छन्नू राम, मुरहा राम, बसंत राम, टीकाराम, दाऊ लाल साहू, बिहारी राम, प्रीतम, बनऊं, अर्जुन साहू, दसरू राम, दीनू राम, प्रकाश साहू, सेवा राम, मुकेश साहू, संदीप, खिलू राम, मोहन, हरिश्चंद्र साहू, महिला कमांडो के सदस्य,जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, आमदी मंडल राकेश साहू, पंकज साहू, वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे।