Uncategorized
भारतीय जैन संगठना ने भखारा में छात्राओ को किया आत्म जागरुकता, संपर्क, संबंध, आत्मसम्मान आदि के प्रति जागरुक
धमतरी। लालजी साहू उपप्राचार्य के संयोजन में भारतीय जैन संगठना धमतरी शाखा भखारा द्वारा गैलेक्सी सी.से. स्कूल भखारा में जोन अध्यक्ष सूर्या लुंकड़, सचिव एवं स्मार्ट गल्र्स ट्रेनर राखी राखेचा द्वारा 60 बालिकाओ की कक्षा ली गई, जिसमें आत्म जागरुकता, संपर्क, संबंध, स्वच्छता, आत्मसम्मान, दोस्ती एवं प्रलोभन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई, जिसको बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम मे शाला परिवार के प्राचार्य अर्जुनलाल साहू एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ भखारा जैन संगठन की अध्यक्ष ज्योति हरखचंद जैन, उपाध्यक्ष इंदु नाहटा, सचिव रेखा नाहर, कोषाध्यक्ष साक्षी पारख, सदस्य उषा पारख, रुचि पारख का विशेष योगदान रहा।