खेल से खिलाडिय़ों का सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है हरमीत सिंह होरा
तरसींवा में कबड्डी प्रतियोगिता का नागरिक सहकारी बैेंक अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
धमतरी। ग्राम तरसींवा में बोल बम समिति द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरमीत सिंह होरा अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैेंक रायपुर के कर कमलो से सपंन्न हुआ। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को पुश्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरमीत होरा ने खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि सामाजिक समरसता बढाने का सहज एवं सरल माध्यम हैं खेल।
उन्होंने कहा कि खेल से खिलाडिय़ों का समाजिक, आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। इस दौरान नीलमणी साहू , श्रीमती दीपेश्वरी प्रेमप्रकाश साहू (सरपंच), अर्जुन पूरी गोस्वामी ,भूनेश्वर सिन्हा ,लोकेश्वर सिन्हा ,विशाल शर्मा,विक्रांत शर्मा,पप्पू गजेंद्र ,राहुल बख्तानी ,अंकित गोयल ,पुराणिक साहू,भास्कर सिन्हा, सुरेन्द्र पांडेय , गुरूगोपाल गोस्वामी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए ।