नवनिर्वाचित विधायक अजय चन्द्राकर से भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने की मुलाकात, दी जीत की बधाई
जनता ने विकास पर मुहर लगाते हुए एक बार फिर अजय चन्द्राकर को अपना नेता चुना है - राजेश गोलछा
धमतरी। कुरुद विधानसभा से पाचंवी बार विधायक निर्वाचित होने के पश्चात विधायक अजय चन्द्राकर से भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा ने रायपुर स्थित निवास में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्हें जीत की बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। ज्ञात हो कि अजय चन्द्राकर से राजेश गोलछा के पुराने आत्मीय संबंध है। ऐसे में उनसे आत्मीय भेंट हुई। इस मौके पर श्री गोलछा ने कहा कि कुरुद की जनता ने विकास पर मुहर लगाते हुए एक बार फिर अजय चन्द्राकर को अपना नेता चुना है। हर बार की तरह इस बार भी वे जनता की उम्मीदो पर खतरा उतरते हुए न सिर्फ कुरुद बल्कि पूरे धमतरी जिले में विकास को गति देंगे। प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बन रही है। ऐसे में अब राज्य में सुशासन स्थापित होगा। सबका साथ सबका विकास को प्रदेश में सार्थक किया जायेगा। यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के कुशल नेतृत्व, कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व जनता का विश्वास का परिणाम है।