बुढेश्वर महादेव मंदिर के भंडारे में पार्षद मोटवानी ने की सेवादारी
भजन और भोजन आत्मिक संतुष्टि और सेवा का है सच्चा धर्म-: विजय मोटवानी
धमतरी-नगर में चारों ओर इन दिनों भक्ति का वातावरण बना हुआ है जिसमें सार्वजनिक जीवन जीने वाले सहित शहर के सारे लोग समय-समय पर सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं सावन माह के अंतिम सोमवार से पूर्व शहर में निकली विशाल पोथी यात्रा के पश्चात भगवान भोले भंडारी का विशाल भंडारा बुढेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुबह से चल रहे पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुआ जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा नगर निगम के मुखर पार्षद एवं पार्षद दल के कोषाध्यक्ष विजय मोटवानी शामिल होते हुए अपनी सेवा देते हुए सभी को सावन महाभारत होने वाले शिव पुराण तथा उसे भक्ति का संचार करने वाले बोल बम कांवरिया संघ के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया इसके साथ ही श्री मोटवानी ने कहा कि हिंदू धर्म हमेशा से भक्ति भावना में भजन को महत्वपूर्ण माध्यम मानते हुए हमेशा इसमें डूबा हुआ रहता है इसके साथ ही भूखे को भोजन कराना ही सच्चे धर्म के रूप में हमारे धर्मशास्त्र हमें संस्कार देती है इसलिए दुनिया में कहा जाता है कि भजन और भोजन से बड़ी सेवा कोई नहीं है इसलिए ऐसे आयोजनों में अपना तन मन धन से योगदान देने वाले समाज के सच्चे धर्म सेवक होते हैं.