बुढेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे शिव महापुराण, भंडारा, ब्राह्मण भोज, शिव संगीत में शामिल हुए भानु चंद्राकर
सावन महोत्सव के अंतिम सोमवार के लिए भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने धमतरी बोल बम काँवरिया संघ के आमंत्रण पर बुढेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे एक माह से शिव महापुराण, भंडारा, ब्राह्मण भोज, शिव संगीत सहित विभिन्न आयोजनो के समापन कार्यक्रम में आतिथ्य सम्मान बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष होने के नाते आयोजन समिति के बुलावे पर भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति सम्मिलित हुए.काँवरिया साथियों का उत्साह वर्धन कर भंडारे मे प्रसादी ग्रहण किया.बाबा बुढेश्वर महादेव में जल चढ़ाने और पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, भानु चंद्राकर ने कहा कि भगवान शिव अनंत है इसकी पूजा अनंत काल तक चलता रहे यही हम बोल बम के सदस्यों का उद्देश्य है, सनातन और हमारे पूर्वजों द्वारा बनाये रीति रिवाज युगों युगों से चल रहा है और चलता रहे, ऐसे भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हुए सबकी मनोकामना पुरी करने के लिए पूजन कर सावन महोत्सव मनाया.