भगवान शिव की भक्ति, आस्था और प्रार्थना से जीवन के कष्ट दूर होते हैं : रंजना साहू
काँवरिया संघ द्वारा बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सावन महीने में आयोजित शिव पुराण कथा के विश्राम पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पूर्व विधायक रंजना साहू हुई शामिल
धमतरी- बोल बम काँवरिया संघ धमतरी द्वारा इतवारी बाजार में विराजमान बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पवित्र श्रावण मास में आयोजित शिव पुराण कथा के कथा विश्राम पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने शिवग्रंथ का आशीर्वाद लिए एवं शीस पर धारण करने का सौभाग्य प्राप्त लिए, साथ ही कथा वाचक पंडित श्री हरिशरण वैष्णव जी से आशीर्वाद प्राप्त की एवं शोभायात्रा का स्वागत का स्वागत किया।शोभायात्रा में शामिल होकर रंजना साहू ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति का सौभाग्य परम वैभव की प्राप्ति है, श्रद्धा भक्ति से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं, भोलेनाथ के भक्तजन बड़ी संख्या में धमतरी में विराजमान शिवालयों में जलाभिषेक करने ख़ासकर श्रावन मास में पहुंचते हैं और अपने जीवन को सफल बनाते हैं। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्तजन शामिल हुए, प्रतिवर्ष श्रावण मास में बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा मंदिर प्रांगण में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाता है, जिसका आनंद लेने आसपास के सभी कथा रसपान करने पहुंचते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, राकेश साहू, पन्ना थवाईत, वीरेंद्र साहू, डीपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शोभायात्रा में शामिल हुए।