कोलियारी में विकास कार्यों का मुख्य अतिथि गोविंद साहू ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
धमतरी। जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के विशेष प्रयास से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के ग्राम कोलियारी में 14 लाख के विकास कार्य रंगमंच बाजार चौक का लोकार्पण व शारदा चौक में रंगमंच का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गोविंद साहू ने कहा कि विकास का क्रम रुकना नही चाहिए और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हरसंभव प्रयास रहता है कि मैं अपने क्षेत्र में हर मांग को पूर्ण करता रहूं सौभाग्य की बात है कि ग्राम कोलियारी में अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के तहत दो रंग मंच मिला है ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने मेरे जिला पंचायत सद्स्य बनने के तुरंत बाद ही मुझसे इस सार्वजनिक मंच की मांग रखी जिसे मैं पूरा करने में सफल हुआ। ब्लाक युवा कांग्रेस भखारा के अध्यक्ष राजू साहू ने आभार व्यक्त करते हुए समस्त ग्रामवासियों की ओर से जिला पंचायत सभापति का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे, जप सभापति परमेश्वरी महेन्द्र साहू, सरपंच सुशीला बाबूलाल साहू,मंडी सद्स्य बिसौहा राम,सोसायटी अध्यक्ष हरी राम,प्रभारी होमेंद्र साहू,अमरदीप साहू, दयाराम साहू, डीआर सोन, मनमोहनसाहू बिसौहा राम, राधा साहू आदि सम्मिलित हुए.