साय सरकार में साय- साय हो रही बिजली बिल में बढ़ौतरी व बिजली मे कटौती – कांग्रेस
गांधी मैदान सहित सभी ब्लॉको में दिया धरना, पावर हाउस का नारेबाजी के साथ किया घेराव
धमतरी। राज्य के भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए विद्युत दर को वापस लिए जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को बंद कर प्रदेश के आम जनता सहित किसान भाइयों को राहत पहुचाएं जाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा प्रदेश के साय सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रायपुर रोड स्थित पावर हाउस का घेराव किया गया। जहां 12 बजे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता एकत्रित हुए और पावर हाउस के सामने सभा का आयोजन कर घंटो अघोषित विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज की समस्या और विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि से निजात दिलाने की मांग किया गया कांग्रेससियो ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली कटौती साय-सांय किया जा रहा है।
पहले भूपेश बघेल के राज में बिजली बिल आधी और बिजली पूरी मिलती थी। लेकिन अब साय सरकार में बिजली बिल पूरी और बिजली आधी मिल रही है। आम जनता और किसानों की समस्याओं से भाजपा की साय सरकार को कोई सरोकार नहीं है। 6 माह के कार्यकाल में ही यह सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। आज हर सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार का आलम है। भाजपा राज में आम जनता की सुनने बाला कोई नहीं है। तत्पश्चात राज्यपाल के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। वहीं गांधी मैदान में भी कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इसके अतिरिक्त आज सभी ब्लॉको में कांग्रेस द्वारा धरना दिया गया।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, गोपाल शर्मा, मोहन लालवानी, अरविंद दोशी, शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, होरीलाल साहू, सलीम रोकडिय़ा, विक्रांत शर्मा, दीपक सोनकर, पवन यादव, वाताजंलि गोस्वामी, ममता शर्मा, सोमेश मेश्राम, देवेन्द्र देवांगन, आशुतोष खरे, शकील अहमद गुड्डा, नीलू पवार, बेलरगांव ब्लॉक प्रभारी जिला महामंत्री आलोक जाधव, नगरी जिला महामंत्री योगेश लाल, कुकरेल जिला महामंत्री प्रकाश पवार, मगरलोड जिला कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र सोनी, कुरुद जिला महामंत्री आशीष थिटे, भखारा जिला महामंत्री सुधीर बल्लाल, धमतरी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, धमतरी शहर 1 जिला महामंत्री प्रमोद साहू, धमतरी शहर 2 जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।