जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी 110 आवेदन मिले
आवास, पेंशन, बीमा की राशि दिलाने और पट्टा देने संबंधी मिले आवेदन
धमतरी. शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निदेश पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमाराज ने जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये।
जनदर्शन में आज मुख्य रूप से आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन सुविधा प्रदान करने, बेरोजगारी भत्ता की पूरी राशि दिलाने, नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम विकास हेतु राशि स्वीकृत करने, वाद्य यंत्र प्रदान करने, दिव्यांग सहायता, सड़क दुर्घटना का आरोप, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना योजना की राशि दिलाने, खेल सामग्री प्रदान करने, ऑनलाईन नक्शा विलुप्त होने की शिकायत, आर्थिक सहायता, एनओसी प्रदान करने, खाते में ब्याज की राशि दिलाने, कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने, प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की भर्ती, और पट्टा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए।