कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने की विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा
मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधायें समय पूर्व उपलब्ध करायें- कलेक्टर
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में की और जिले की 3 विधानसभा में अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों में 55 प्रतिशत से कम अथवा 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रांे में मतदान कम या अधिक का कारण का पता लगाने, जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान कम हुआ है, उन स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड, एसडीएम नगरी सुश्री गीता रायस्त सहित सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ उपस्थित थे।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में शौचालय, रैम्प, व्हीलचेयर, बिजली शौचालय आदि की व्यवस्थायें नहीं है, उन मतदान केन्द्रों का अधिकारी निरीक्षण करें और समय पूर्व सभी सुविधायें उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोग जो स्थानांतरित हो गये हो या अन्यत्र चले गये हो, उनका नाम मतदाता सूची से हटायें और जो लोग नये आये है या 18 वर्ष के हो गये है, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ें। कलेक्टर श्री रघवुंशी ने यूनिक और महिला बूथ निर्मित करने के निर्देश अधिकारियांे को दिये।बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने ईपी रेशियों, लिंगानुपात, 75 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्र, 55 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्र, विधानसभा निर्वाचन 2018 में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र, महिला/पुरूष मतदान में अंतर का प्रतिशत, इव्हीएम प्रदर्शन, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाआंे, मतदान केन्द्र में उपलब्ध व्हील चेयर आदि पर बारी-बारी से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।