Uncategorized
निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को दी गई सह-सम्मान विदाई
स्वास्थ्य अधिकारी ने शाल श्री फल भेंटकर किया सम्मान
धमतरी- नगर पालिका निगम धमतरी में कार्यरत सफाई कर्मचारी भीखू वाल्मीकि और सुशीला वाल्मीकि को सहसम्मान विदाई दी गई। यह विदाई समारोह स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेर खान की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी ने साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सफाई विभाग के सुपरवाइजर और निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विदाई के दौरान,कर्मचारियों के समर्पण और उनके द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान,सुपरवाइजर मुन्ना सिंदरे,श्यामू सोना,धनेश सिन्हा,आतिश मिश्रा,गिरवर सिन्हा,शेष नारायण पटेल,मुकेश साहू,यशवंत पटेल,अश्विन राजपूत,अमृता पटेल,संकेत गुप्ता,रुद्रनिकेतन यादव,गोपाल यादव,सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।