धमतरी विधानसभा फतेह करने भाजपा को दिखानी होगी एकजुटता
जनप्रतिनिधियों व संगठन में तालमेल, टिकट के दावेदार नेताओं का समर्थन सहयोग भी होगा जरुरी
भाजपा प्रत्याशी ने शुरु किया प्रचार-प्रसार, खुला चुनावी कार्यालय
धमतरी 18 अक्टूबर (हाईवे चैनल)। भाजपा द्वारा दूसरी सूची में धमतरी विधानसभा से वर्तमान विधायक रंजना साहू पर पुन: विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। जिसके पश्चात रंजना साहू अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गई है। साथ ही चुनावी कार्यालय भी उद्घाटन कर दिया गया है। जिससे चुनावी गतिविधियां संचालित होगी। लेकिन जिस प्रकार टिकट घोषणा व प्रचार-प्रसार में भाजपा आगे रही उस हिसाब से कार्यकर्ताओं में अभी तक विशेष उत्साह नजर नहीं आ रहा है ऐसे में चुनावी जंग फतेह करने भाजपा को सभी मुद्दो पर गौर करना जरुरी है। चर्चा है कि जनप्रतिनिधियों व संगठन में तालमेल सबसे महत्वपूर्ण होगी। तभी चुनाव रणनीति को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जा सके। ताकि भाजपा प्रत्याशी को इसका भरपूर लाभ मिल सके। लेकिन संगठन में एकाएक बदलाव व अन्य कई मुद्दे है जो तालमेल में कमी को दर्शा रहे है। प्रत्याशी घोषणा के पश्चात हुई पार्टी की बैठको में टिकट के दावेदार रहे भाजपा के वरिष्ठ कुछ नेता अनुपस्थित रहे ऐसे में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू को जीत दर्ज करने दावेदार रहे सभी वरिष्ठ नेताओं का सहयोग व समर्थन जरुरी है। बता दे कि वरिष्ठ नेताओं का जनाधार का लाभ पार्टी को लेना होगा।
चुनाव संचालक व पर्यवेक्षक की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
किसी भी बड़े चुनाव को लडऩे व जीत दर्ज करने हेतु चुनाव संचालक व पर्यवेक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। वर्तमान चुनाव में भी उनकी भूमिका काफी अहम होगी। पार्टी आलाकमान द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है लेकिन चुनाव संचालक प्रत्याशी के इच्छानुसार बनाया जाता है। वैसे कुछ नामों की चर्चा पार्टी के भीतर हो रही है। अब देखना यह होगा प्रत्याशी रंजना साहू किसे चुनाव संचालक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देती है।