दीपावली के बाद पंचमी मुहूर्त में पूजा कर मंडी में शुरु हुई खरीदी-बिक्री
1818 कट्टा धान की हुई आवक, ओमथ्री व महेन्द्रा धान को मिला 2661 रुपये का भाव
धमतरी। श्यामतराई स्थित कृषि उपज मंडी में रोशनी का पर्व दीवाली के चलते धान खरीदी पर ब्रेक लग गया था। इससे पखवाड़े भर बाद बुधवार को पंचमी मुहूर्त में व्यापारी एवं मंडी कर्मचारियों द्वारा धान की सर्वप्रथम पूजा की गई। इसके उपरांत धान की बोली एवं खरीदी शुरु हुई। तब कही जाकर मंडी परिसर में पड़े धान की बिक्री शुरु होने से किसानों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर कृषक प्रतिनिधि माधव राव पवार, लक्ष्मीनारायण साहू, रमेश गोलछा, हामिद खान, राधेश्याम राठी, दीपक चांडक, राहूल पवार, देवेन्द्र नाथ साहू के अलावा किसान कुंजलाल, नारद मीनपाल, भूखन साहू, भेष देवांगन, पवन सोनकर, पीलेश्वर, चैतराम, चिंता मेश्राम, संतोष सहित मंडी कर्मचारी मौजूद थे।
भुवनलाल, पुनारद, हीरालाल आदि मजदूरों ने बताया कि कृषि मंडी में सैकड़ो मजदूर कार्यरत है। जहां मिलने वाले काम के भरोसे ही उनके व उनके परिजनों का भरण पोषण होता है। दीवाली के चलते लंबे समय से खरीदी कार्य बंद होने से काम के लाले पड़ गये थे। लेकिन बुधवार से मंडी में धान खरीदी पुन: शुरु होने से यहां कार्यरत मजदूरो को काम मिलने लगा है। इससे उन्हें काफी राहत मिली है। मंडी सचिव चुन्नीलाल ध्रुव ने बताया कि पंचमी मुहूर्त में पूजा उपरांत धान की खरीदी शुरु की गई। जहां आईआर चौसठ को 2332 रुपये का भाव मिला। इसी प्रकार शंभा नया को 2471, एक हजार एक धान को 2281, सांभा को 2591 रुपये की दर से खरीदी की गई। साथ ही गोल्डन सांभा को 2401, सरोना को 2275, ओमथ्री को 2661 एवं महेन्द्रा धान 2661 रुपये का भाव मिला। करीब 1818 कट्टा धान की आवक मंडी में हुई थी।