केंद्र सरकार के पेंशनरों के समान 53 प्रतिशत महंगाई राहत दे राज्य सरकार : यशवंत देवान
की गई पेंशन प्रदानकर्ता बैंकों द्वारा टीडीएस कटौती बंद करने की मांग
धमतरी। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश पंजीयन को क्रमांक 1844 की आवश्यक बैठक राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में यशवंत देवान प्रांतीय अध्यक्ष के मुख्य अतिथि एवं अनिल कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष राजनांदगांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यशवंत देवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हमारी महंगाई राहत आदेश जारी न करने पर राज्योत्सव दिवस को न्यायालय के सामने पेंशनरों के प्रदर्शन की लिखित सूचना के बाद 29 अक्टूबर को 4 प्रतिशत महंगाई राहत दे दिया है। अब पेंशनरों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत देकर पेंशन मिलेगा। टीडीएस के नाम से राशि पेंशन से काटी जा रही है। यह राशि 496074000 है जबकि कई पेंशनर मात्र 30 हजार, 35 हजार पेंशन पा रहे हैं। टीडीएस कटौती बैंकों द्वारा बंद नहीं होगी तो हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ में अपील करना होगा। इस संबंध में सीपीसी छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक को जानकारी दी गई। उनके द्वारा जानकारी दी गई है कि बैंकों द्वारा पेंशनरों के आधार नंबर एवं पेंशन नंबर को अपने मुख्य कार्यालय में जब तक लिंक नहीं करेंगे तब तक 3,00,000 रूपये से अधिक वार्षिक आय पर 20 प्रतिशत कटौती होगी होती रहेगी। 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को भी छूट नहीं मिलेगी। पेंशन प्रदायकर्ता समस्त बैंक सभी पेंशनरों के आधार एवं पैन नंबरों को आपके बैंकों में जमा है, तत्काल अपने-अपने हेड ऑफिस में लिंक कर दे एवं टीडीएस कटौती बंद कराएं अन्यथा पेंशनर छत्तीसगढ़ सरकार एवं भारत सरकार के विरुद्ध बैंकों के सामने ही नवंबर में ही धरना देंगे। सभी पेंशनर्स माह नवंबर 2024 में जीवन प्रमाण पत्र जमा कर बैंक से पावती लें।