भगवान और मोक्ष की प्राप्ति हेतु कलयुग में भक्ति ही सबसे सरल मार्ग है – दीपक सिंह ठाकुर
ग्राम सोरम में आयोजित तीन दिवसीय रामचरितमानस मानस प्रतियोगिता का हुआ समापन
धमतरी. ग्राम सोरम में आयोजित तीन दिवसीय रामचरितमानस मानस प्रतियोगिता के समापन दिवस पर समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी मोहनलाल साहू , गोपाल साहू, हेमराज, राजेश, जतिन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक ठाकुर ने सभी ग्रामीण जनों को रामचरितमानस सम्मेलन के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिया। अंगुलीमाल डाकु से महर्षि वाल्मीकि कैसे बने और कलयुग में तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा रामचरितमानस ग्रंथ का श्रवणपान के साथ नित्य अपने घर में अध्ययन करने की आवश्यकता है। हम सब अपने शास्त्रों के अध्ययन से दूर होते जा रहे हैं। दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि ईश्वर के दर्शन संभव है, इस कलियुग में हमारे गोस्वामी तुलसीदास ने साक्षात हनुमान जी एवं प्रभु श्री राम और लक्ष्मण के दर्शन प्राप्त किए हैं और हम केवल पूजा स्थान में भगवान रखकर पूजा कर रहे हैं , भगवान और मोक्ष की प्राप्ति हेतु कलयुग में भक्ति ही सबसे सरल मार्ग है,शास्त्रों का अध्ययन के साथ हमको इसके संदेश को अपने जीवन में आत्मसात भी करना है। हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन अपने गांव में हम सबके सहयोग से होता रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति, गांव के गणमान्य नागरिक के साथ मातृशक्ति अधिक संख्या में उपस्थित रहे।