पंचवटी कालोनी के निवासियों व सनातन सेना ने मंदिर की दीवाल नहीं हटाने हेतु प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा को दिया ज्ञापन
धमतरी। पंचवटी कालोनी के रहवासी एवं सनातन सेना ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से मुलाकात कर अपने कालोनी में स्थित मंदिर के दीवाल को नहीं हटाने का निवेदन किया.कालोनी वासियों ने बताया कि पूर्व में रत्नाबांधा पंचायत द्वारा सनातन विरुद्ध कार्य करते हुए तहसीलदार कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में मंदिर के दीवाल को हटाने का आवेदन प्रस्तुत किया जहां पर उक्त न्यायालय द्वारा आवेदन को जांच पश्चात खारिज किया गया परन्तु जिला कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण में बिना किसी प्रकार से जांच किए या सनातन विरुद्ध कार्य करते हुए मंदिर के दीवाल को हटाने का आदेश पारित किया गया जो कि कालोनी वासियों एवं समस्त सनातनियों के भावनाओं को आहत करने वाला आदेश है कालोनी के रहवासियों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से निवेदन किया कि इस प्रकार से जिले के उच्च अधिकारी द्वारा सनातन विरोधी कार्य पर रोक लगाया जाए साथ ही मंदिर के दीवाल को नहीं गिराया जाए. दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना बंद करे, अन्यथा सनातन सेना मंदिर के संपूर्ण जवाबदेही हेतु तैयार रहे।सनातन के जिला प्रमुख डाकेश्वर साहू के नेतृत्व में दीपक सिंह ठाकुर, गोपाल साहू, जतिन देवांगन, आशीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, चित्रेश साहू, अमित सोना, बिट्टू ग्वालानी, डीके शुक्ला, पीलाराम चंद्राकार, ग्वाल बाबू, लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार , आयुष पात्रे आदि ने जाकर प्रदेश महामंत्री से भेंट की और समस्या से अवगत कराया जिस पर प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने उन्हें उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया ।