कंडेल में कॉलेज भवन, धमतरी में नालंदा परिसर, पी जी कॉलेज में विधि भवन की घोषणा पर मुख्यमंत्री का रंजना साहू ने जताया आभार
धमतरी- छत्तीसगढ़ में सुशासन का एक साल के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों को अरबो रुपए की निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्र को समर्पित किये।इस अवसर में धमतरी विधानसभा क्षेत्र की अनेक मांगो की घोषणा किये जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल के लिए शासकीय भवन, धमतरी में नालंदा परिसर की स्थापना, एवं बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधि संकाय के लिए भवन निर्माण की घोषणा किए जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी, धमतरी जिला प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी ,सांसद रुप कुमारी चौधरी जी, माननीय कुरुद विधायक श्री अजय चंद्राकर जी का धन्यवाद आभार व्यक्त किए हैं।