कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से विकास कार्यो हेतु एक करोड़ स्वीकृत
कुरुद। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासों से राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने कुरूद के विभिन्न गांवों में 103.90 लाख रुपये की राशि से विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इस पहल से स्थानीय लोगों को बेहतर सड़कें, सामुदायिक भवन, रंगमंच और अन्य बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। ग्राम सेमरा सी पंचायत भवन के पास कांक्रीटीकरण 5.20 लाख, ग्राम जोरातराई सी सीसी रोड निर्माण छेदन दाउ घर से गौरा चौक तक 7.80 लाख, ग्राम भेण्ड्रा सीसी रोड निर्माण रेखराम घर से रामरतन घर तक 7.80 लाख, ग्राम डांडेसरा सीसी रोड निर्माण लखन ध्रुवंशी घर से उत्तम साहू घर तक 5.20 लाख, ग्राम बोरझरा श्मशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण 5 लाख, ग्राम बोरझरा सीसी रोड निर्माण राधास्वामी भवन के पास 3 लाख, ग्राम भखारा भठेली सामुदायिक भवन निर्माण निषाद पारा 6.50 लाख, ग्राम कोड़ेबोड़ सीसी रोड निर्माण प्राथमिक शाला से बाजार चौक तक 5.20 लाख, ग्राम सुपेला सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग से बुनकर भवन तक 2.60 लाख, ग्राम सिलतरा सामुदायिक भवन निर्माण निषाद पारा 6.50 लाख, ग्राम सिलतरा सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 6.50 लाख, ग्राम फुसेरा रंगमंच निर्माण गांधी चौक में 2 लाख, ग्राम करगा रंगमंच निर्माण वार्ड क्र 17, भाठापारा 2 लाख, ग्राम चटौद सीसी रोड निर्माण गंगाराम घर से भुवनेश्वर साहू घर तक 5.20 लाख, ग्राम कचना सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा 6.50 लाख, ग्राम मूरा रंगमंच निर्माण घरसा पारा में ललिता घर के पास 2 लाख, ग्राम कोडापार सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख, ग्राम चोरभट्टी सीसी रोड निर्माण हिरामन घर से रतलाम घर तक 3.90 लाख, ग्राम कोटगांव रंगमंच निर्माण सतनाम पारा में 2 लाख, ग्राम गिरौद रंगमंच निर्माण बाजार चौक में 2 लाख, ग्राम गाड़ाडीह उ सामुदायिक भवन निर्माण सिन्हा पारा में 6.50 लाख, ग्राम अंवरी रंगमंच निर्माण बाजार चौक में 2 लाख, ग्राम भेंडरी मगरलोड रंगमंच निर्माण सतनाम पारा में 2 लाख की स्वीकृति मिली है। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इन विकास कार्यों से गांवों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा और ग्रामीणों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह परियोजना स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक साबित होगी।