निगम ने सोरिद वार्ड में मॉडल स्कूल का कब्जा हटाया, जोधपुर वार्ड में तोड़ा अवैध निर्माण
धमतरी नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सोरिद वार्ड और जोधपुर वार्ड में कार्रवाई की। आयुक्त प्रिया गोयल के सख्त निर्देश पर नगर निगम की टीम ने सोरिद वार्ड स्थित मॉडल स्कूल द्वारा कब्जाई गई भूमि को मुक्त कराया। कब्जे से मुक्त कराई गई इस जमीन को निगम ने अपने अधीन ले लिया और वहां पर सूचना बोर्ड भी लगाया। गौरतलब है कि सोरिद वार्ड में लंबे समय से मॉडल स्कूल पर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायतें आ रही थीं। नगर निगम की टीम ने सटीक योजना के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। अब यह जमीन नगर निगम के नियंत्रण में है, जिसका उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाएगा। इसके साथ ही जोधपुर वार्ड में सड़क पर किए गए अवैध निर्माणों पर भी निगम ने कार्रवाई की। एक स्थान पर सड़क पर बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा गया जो स्थानीय लोगों के लिए आवागमन में बाधा बन रही थीं। इसके अलावा दूसरे स्थान पर बनी अवैध बाउंड्री वॉल को गिराया गया।आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा, शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।